Sunday, December 7, 2025
HomeBiharवजीरगंज में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई प्रथम राष्ट्रपति डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद व...

वजीरगंज में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई प्रथम राष्ट्रपति डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद व अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती

वजीरगंज।भारत  के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर बुधवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय दखिनगांव में विद्यालय  प्रभारी ज्योत्सना शाही के निर्देशन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दोनों महान विभूतियों को नमन किया गया ।सर्वप्रथम शिक्षकों एवं च्गत्रो ने दोनों महान विभूतियों की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की एवं इनकी जीवन चरित्र पर चर्चा कर इनके द्वारा बताए गये मार्ग पर चलने का आह्वान किया | विद्यालय प्रभारी ज्योत्सना शाही ने कहा कि   ”भारत के प्रथम राष्ट्रपति और संविधान सभा के अध्यक्ष, भारत रत्न , भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेता डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में प्रमुख भूमिका निभाई थी । प्रथम राष्ट्रपति होने के अतिरिक्त उन्होंने देश के पहले मंत्रिमंडल में 1946 एवं 1947 में कृषि और खाद्यमंत्री का दायित्व भी निभाया था । सम्मान से उन्हें प्रायः राजेन्द्र बाबू कहकर पुकारा जाता है।उन्होंने कहा कि अमर शहीद  खुदीराम बोस आजादी की लड़ाई में फांसी पर चढ़ने वाला सबसे कम उम्र का क्रांतिकारी माना जाता है। उनका जन्म बंगाल में मिदनापुर के हबीबपुर गांव में तीन दिसंबर 1889 को हुआ था। 1905 में बंगाल का विभाजन होने के बाद खुदीराम बोस ने सत्‍येंद्रनाथ बोस के नेतृत्व में क्रांतिकारी जीवन की शुरुआत की थी। दूसरी ओर प्रखंड के किड्स केयर प्ले स्कूल दखिनगांव में भी डॉ॰ राजेंद्र प्रसाद एवं अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर  निदेशक पंकज कुमार संजय के देखरेख में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दोनों महान विभूतियों को नमन किया गया।

Most Popular

error: Content is protected !!