गयाजी।संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 69वीं परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) पार्टी के गया जिला कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री नारायण प्रसाद मांझी ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “बाबा साहेब का जीवन संघर्ष देश के हर वंचित, शोषित, दलित और कमजोर वर्ग के लिए प्रेरणा का अद्भुत स्त्रोत है। उन्होंने भारतीय संविधान के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति के जीवन में न्याय, समानता और सम्मान की नई रोशनी प्रदान की।”
बाबा साहेब द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है, और पार्टी सामाजिक न्याय तथा समान अधिकारों की लड़ाई को लगातार मजबूती से आगे बढ़ाती रहेगी।
कार्यक्रम में दिवाकर सिंह, संतोष सागर, राकेश कुमार, अरुण कुमार मांझी ,दयानंद यादव , राजेश मांझी ,चंदन मांझी, रामसनेही मांझी, ओम प्रकाश कुमार ललिता देवी आदि सम्मिलित थे।
