Sunday, December 7, 2025
HomeBiharनगर आयुक्त कुमार अनुराग ने की समीक्षा बैठक, टेंडर की प्रक्रिया हुई...

नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने की समीक्षा बैठक, टेंडर की प्रक्रिया हुई पूर्ण, कार्य आदेश भी जारी, शीघ्र शुरू होंगे निर्माण का कार्य

*शहरवासियों को मिलेंगी 15 नए अतिरिक्त शौचालय*


*शहर के विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक शौचालय, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चार एस्पिरेशनल और एक पिंक टॉयलेट का होगा निर्माण*

*नगर निगम का शहर की स्वच्छता सुविधाओं को आधुनिक और सुलभ बनाने की दिशा में पहल*

गयाजी। शहर की स्वच्छता सुविधाओं को आधुनिक और सुलभ बनाने की दिशा में नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. निगम ने विभिन्न स्थानों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों के लिए 11 सामुदायिक शौचालय और चार एस्पिरेशनल टॉयलेट और एक पिंक टॉयलेट के निर्माण कार्य शुरु होंगे। शहर में नए अतिरिक्त शौचालय के निर्माण में लगभग 1.8 करोड़ रुपये की प्राक्कलित राशि खर्च होंगे।

इसी क्रम में शनिवार को निगम कार्यालय में नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने समीक्षा बैठक की। नगर आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए परियोजना से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न स्थान, स्लम एरिया और व्यस्त बाजार क्षेत्रों में जन सुविधा का ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। प्रथम चरण में दो प्रकार के शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें एक सामुदायिक शौचालय है और एक एस्पिरेशनल टॉयलेट है।


उन्होंने बताया कि शहर में स्वच्छता सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए नगर निगम ने 15 नए अतिरिक्त शौचालयों के निर्माण के लिए कार्ययोजना का आदेश भी दे दिया है।

बैठक में बताया गया कि ये नए शौचालय मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में बनाए जाएंगे जहाँ लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। सामुदायिक शौचालय मुख्यतः स्लम एरिया एवं बस्तियों में बनाएं जायेंगे और मुख्य बाजार, बस स्टैंड, मंदिर और भीड़भाड़ वाले चौराहे में एस्पिरेशनल टॉयलेट बनाए जाएंगे। नगर आयुक्त ने निर्देश जारी किए कि निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हो और प्रत्येक इकाई में साफ-सफाई तथा नियमित रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्वच्छता मिशन के अंतर्गत चल रही वर्तमान व्यवस्थाओं को और मजबूत किया जाए, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।

नगर आयुक्त ने संबंधित स्वच्छता पदाधिकारी को जगह चिन्हित कर साइट निरीक्षण कर प्रस्तावित स्थानों पर तीन से चार दिन में कार्य को शीघ्र शुरू कराने का भी निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम का प्राथमिक लक्ष्य है कि जनता को स्वच्छ और सुरक्षित सार्वजनिक स्थान उपलब्ध कराए जाएँ। इसके लिए निगम आधुनिक तकनीक और बेहतर संसाधनों का उपयोग करेगा। नए शौचालयों में जल की उपलब्धता, सैनिटरी वेस्ट मैनेजमेंट और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएँ भी शामिल की जाएँगी।


नगर निगम का मानना है कि नए 15 शौचालयों के निर्माण से शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी और खुले में शौच की समस्या को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी। ताकि आने वाले महीनों में इन सुविधाओं को जनता के लिए उपलब्ध कराया जा सके।

इन स्थानों पर होगा शौचालय का निर्माण, खर्च होंगे ये राशि

शहर में नगर निगम ने 15 नए अतिरिक्त शौचालय का निर्माण 8न स्थानों पर शीघ्र शुरू होंगें। जिसकी निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। सभी कामों का कार्य आदेश भी दिया जा चुका है। चिन्हित स्थान
शहर के खरखुरा, महावीर स्थान के पास सामुदायिक शौचालय का निर्माण, खरखुरा अशोक  उच्च विद्यालय के सामुदायिक शौचालय का निर्माण, कलेर स्थित दलित बस्ती में सामुदायिक शौचालय, गयाजी अन्तर्गत शास्त्री नगर महादलित टोला में सामुदायिक
शौचालय का निर्माण, चंदौती
रविदास टोला में सामुदायिक शौचालय, भैरो स्थान में सामुदायिक शौचालय का निर्माण, गौरक्षीणी में सामुदायिक शौचालय, छोटकी
डेल्हा परैया रोड में सामुदायिक
शौचालय का निर्माण, बड़की डेल्हा बस स्टैण्ड के पास में सामुदायिक शौचालय का निर्माण, अम्बेडकर नगर रोड नं.-2 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण, लेबर क्वार्टर में सामुदायिक शौचालय का निर्माण होगा। जो प्रति प्राक्कलित राशि दस लाख 15 हजार राशि खर्च किए जाएंगे होंगे। इसी प्रकार शहर के विष्णुपद क्षेत्र में एस्पिरेशनल टॉयलेट (Aspirational Toilet) का निर्माण होंगे। जिसकी लागत 22,29,000.00 होगी। वार्ड
सं.-52 के भुसुण्डा मैदान क्षेत्र में
एस्पिरेशनल टॉयलेट का निर्माण
कार्य, 22,29,000.00, वार्ड सं. 45 में बाईपास के निकट एस्पिरेशनल पिंक टॉयलेट का निर्माण होगा। जिसकी राशि 17,02,000.00 खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार गयाजी अन्तर्गत वार्ड सं0-24 में गाँधी मैदान रैन बसेरा के निकट एस्पिरेशनल टॉयलेट का निर्माण होंगे। जिसकी लगभग प्राक्कलित राशि 22,29,000 रुपए खर्च होंगे।

Most Popular

error: Content is protected !!