नीतीश कुमार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिक
बेलागंज। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लगातार 10 वीं बार मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होना समस्त बिहारियों के लिए सम्मान की बात है। य़ह अवसर एतिहासिक और हम सबों को गौरवान्वित करने वाला है। जिस प्रकार से नीतीश कुमार बिगड़े बिहार को न्याय के विकास के साथ सजाया और विकसित किया उसके लिए जिस उपाधि से नवाजा जाए कम होगा। उक्त बाते जिला जदयू मीडिया प्रभारी रविशंकर कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा। उन्होंने कहा कि श्रीबाबू के लगातार 20 साल से लगातार मुख्यमंत्री पद पर बने रहना साबित करता है बिहार का मतलब विकास और विकास का मतलब नीतीश कुमार। बिहार के दूसरे लोकनायक और जननायक नीतीश कुमार ही हैं जिसने अपने अथक प्रयासों से बिहार विकसित राज्यों के श्रेणी ला खड़ा किया। बिहार का हर नागरिक विकास के योजनाओं से लाभान्वित हुआ है। हम सब राजनैतिक कार्यकर्ताओं को गर्व है कि एसे नेता के नेतृत्व में समाजिक जीवन जी रहे हैं।
