वजीरगंज।वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत् कुर्किहार के अरैयाडीह निवासी 60 वर्षीय हरिद्वार यादव से शनिवार की दोपहर बाईक पर सवार उचक्कों ने घर के पास ऑटो से उतरने के बाद 62 हजार रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गये। पीड़ित की बहु टिंकल कुमारी पीएनबी की ग्राहक सेवा केन्द्र चलाती है और उसने अपने ससुर हरिद्वार यादव को चेक देकर पैसा निकालने वजीरगंज पुरा के मुख्य शाखा में भेजी थी। झपटमारी से संबंधित आवेदन देकर पीड़ित ने पुलिस को घटना से अवगत कराया है। पीड़िता सीएसपी संचालक के ससुर हरिद्वार यादव ने बताया कि हम हमेशा सीएसपी के लिये पैसा निकालकर ले जाते हैं, आज पैसा निकालने के बाद किसी ने मेरे कुर्ता पर पीछे से टमाटर की चटनी डाल दिया, जिसके बाद उसे पोंछकर मैं घर जाने वाले ऑटो पर बैठ गया, घर के निकट उतरने के बाद बाईक पर सवार उचक्कों ने पैसों से भरा थैला छीन लिया और वापस वजीरगंज की ओर भाग गये। वहीं उनके पुत्र ने रविराज ने बताया कि शोर सुनकर हमलोगों ने पीछा किया, लेकिन वे पकड़े नहीं गये। पुरा रेलवे गुमटी बंद रहने के बाद चोर पोल के निचे से बाईक निकालकर जान पर खेलते हुए भाग गये। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित संचालिका ने आवेदन दिया है, मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
