मध्य विद्यालय तरवां में बच्चों व जीविका दीदियों ने बाल विवाह रोकने की ली शपथ
-निकाली गई जागरूकता रैली
वजीरगंज |महिला एवं बाल विकास निगम , प्रयास जैक संस्थान एवं कवच परियोजना सेंटर डायरेक्ट स्वयंसेवी संस्था के सहयोग से प्रखंड के मध्य विद्यालय तरवां में सोमवार को छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व स्थानीय जीविका दीदियों द्वारा बाल विवाह के खिलाफ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिम्पु कुमार के देखरेख किया गया। इस मौके पर बाल संरक्षण समिति के प्रखंड समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने बच्चों को बाल विवाह जैसे सामाजिक बुराई के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उन्हें इसके प्रति जागरूक रहने और दूसरों को जागरूक करने का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान श्री कुमार ने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए बाल विवाह निषेध अधिनियम एवं बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और स्वास्थ्य पर इसके दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि बाल विवाह न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे बच्चों का भविष्य, शिक्षा और विकास बाधित होता है।इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं,स्थानीय जीविका दीदियों एवं शिक्षकों ने सामूहिक रूप से शपथ ली कि वे बाल विवाह के खिलाफ हर संभव प्रयास करेंगे।अपने परिवार, मोहल्ले और समुदाय में किसी भी बाल विवाह की घटना को रोकने का प्रयास करेंगे।ऐसी कोई भी सूचना तुरंत पंचायत और प्रशासन को देंगे।सभी बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे और बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देंगे।मौके पर मौजूद शिक्षकों ने भी बच्चों को समझाया कि बाल विवाह रोकने में उनकी जागरूकता और साहस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। कार्यक्रम के दौरान बाल अधिकार, शिक्षा के महत्व, तथा बालिकाओं के सशक्तिकरण पर भी चर्चा की गई एवं तरवां बाजार में जागरूकता रैली भी निकाली गई |
इस मौके पर शिक्षक कमरूल होदा खान,जीविका के राजा ,लव जी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक ,स्थानीय जीविका दीदी व छात्र छात्राएं मौजूद थे।
