Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedबढ़ती मानव जनसंख्या पर रोक लगाने हेतु जीबीएम कॉलेज ने निकाली जागरूकता...

बढ़ती मानव जनसंख्या पर रोक लगाने हेतु जीबीएम कॉलेज ने निकाली जागरूकता रैली

गया। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनएसएस इकाई एवं सेहत केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में बढ़ती मानव जनसंख्या पर रोक लगाने हेतु एक जागरूकता रैली निकाली गयी। इस रैली में कॉलेज की स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडटों, अन्य विभागों की छात्राओं एवं प्रोफेसर्स ने भाग लिया। सेहत केंद्र की पीयर एजुकेटर्स अन्या एवं हर्षिता मिश्रा तथा एनएसएस पदाधिकारी एवं सेहत केन्द्र की नोडल अॉफिसर डॉ. प्रियंका कुमारी, एनसीसी केयर टेकर अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी एवं मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रीति शेखर के नेतृत्व में छात्रा मुस्कान, जूही, शिल्पा, दीप्ति, वैष्णवी, सपना, नंदनी, खुशी, करिश्मा, भारती व अन्य सभी छात्राओं ने सड़क पर “हम दो, हमारे दो”, “बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाना है। भारत को विकसित बनाना है”, “छोटा परिवार, सुखी परिवार” जैसे नारे लगाते हुए लोगों को जनसंख्या नियंत्रण पर रोक लगाने के लिए प्रेरित किया।

कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि ने बताया कि गत मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर एनएसएस इकाई एवं सेहत केन्द्र द्वारा डॉ. प्रियंका एवं सेहत केंद्र की पीयर एजुकेटर्स अन्या और हर्षिता के संयोजन में महाविद्यालय परिसर में आयोजित स्लोगन राइटिंग कम्पटीशन में कोमल कुमारी, मुस्कान कुमारी एवं दीप्ति शर्मा तथा पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में दीप्ति शर्मा, शिल्पा कुमारी एवं सपना कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया था। निर्णायक मंडल के सदस्यों में डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ जया चौधरी एवं प्रीति शेखर थीं। छात्राओं द्वारा बनाये गये उन्हीं पोस्टर्स और स्लोगन्स द्वारा सड़कों पर यात्रियों को जनसंख्या वृद्धि के दुष्परिणामों एवं रोकथाम के उपायों से अवगत कराया। कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ सहदेव बाउरी, प्रो अफशां सुरैया, डॉ नूतन कुमारी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ. बनिता कुमारी, डॉ फरहीन वजीरी, डॉ रुखसाना परवीन आदि ने रैली में शामिल सभी स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडटों, छात्राओं और प्रोफेसर्स को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Most Popular

error: Content is protected !!