Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedमुहर्रम पर्व को लेकर हुईं शांति समिती की बैठक आयोजित

मुहर्रम पर्व को लेकर हुईं शांति समिती की बैठक आयोजित



संवाददाता :- प्रेम कुमार परैया

परैया थाना परिसर में दिन गुरूवार को मुहरर्म पर्व को लेकर शान्ति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में की गई बैठक के दरमियान थाना अध्यक्ष में उपस्थित लोगो सें क्षेत्र में शान्ति औऱ सोहादर्पूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारा तथा सादगी के साथ मुहरर्म पूर्व मनाने की अपील की / उन्होंने कहाँ की पूर्व के दौरान हो  हुडदंग – हंगामा करने वाले  के ऊपर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी,ऐसे करने वाले को बख्शा नहीं जाऐगा साथ ही साथ शान्ति वातावरण के साथ ताजिया जुलुस के कमिटी के खलीफा को लाइसेंस लेने होंगे औऱ निर्धारित मार्ग पर ही जुलूस निकालने होंगे मौक़े पर परैया थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार,एस.आई विपिन कुमार सिंह,एस.आई प्रीति कुमारी,सुरेंद्र प्रसाद,अजमतगंज सरपंच महेंद्र प्रसाद यादव,परैया खुर्द पंचायत के मुखिया सुनील कुमार, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष सह वर्तमान अनुसूची मोर्चा के जिला उपा – अध्यक्ष चनेश्वर मांझी,नौशाद मलिक,मोहम्मद शाहजहां,इरशाद कमर,अनीश खां,मोहम्मद मुस्तफा अंसारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे /

Most Popular

error: Content is protected !!