बेलागंज।मुहर्रम पर्व को लेकर शनिवार को चाकन्द थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।बैठक में एएसपी अनवर जावेद अंसारी ने क्षेत्रीय जनों और लाइसेंसधारियों से त्योहार के दौरान आने वाले विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उनका हरसंभव निराकरण का आश्वासन दिया।उन्होंने ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन तत्पर है।इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।एएसपी ने लाइसेंसधारियों और क्षेत्रीय जनों से मुहर्रम में आपसी सौहार्द,भाईचारा और सद्भाव रखने की अपील करते हुए कहा कि संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और जुलूस की फोटोग्राफी की भी व्यवस्था किया गया है।जहां किसी को कोई भी समस्या होती है तो उसे पुलिस प्रशासन से साझा करें।उसका निराकरण किया जाएगा।मुहर्रम त्योहार पर अखाड़े में डीजे पूर्ण प्रतिबंधित है।जुलूस में डीजे के साथ पकड़े जाने पर उसके संचालक और संबंधित लाइसेंसधारी पर एफआईआर किया जाएगा।बैठक में थाने के एसएचओ अवध किशोर,परशुराम सिंह,पूर्व मुखिया दिनेश प्रसाद,मुखिया सुभाष कुमार सिंह बाबू,संजीत कुमार पासवान,सफदर हुसैन,भारत एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष वसीम अंसारी,मिंटू अंसारी और थाने के पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
