वजीरगंज।प्रखंडके महुगाईन पंचायत अंतर्गत् नकटी महुगाईन निवासी भीम यादव की 15 वर्षीया पुत्री रानी कुमारी की मौत गुरूवार की संध्या पहर आहर में डूबने से हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग को लेकर वजीरगंज – फतेहपुर रोड को महुगाईन के निकट जाम कर दिया। पुलिस एवं समाजसेवियों के सहयोग से ग्रामीणों को समझाते हुए सड़क से हटाकर आवागमन सामान्य किया गया। इस दरम्यान लगभग एक घंटे तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि बच्ची के माता – पिता खेत में मूंग तोड़ने गये थे, वहां से बच्ची शायद शौच आदि क्रिया को लेकर आहर के निकट गई थी, जिससे उसका पैर फिसल गया और वह आहर में चली गई, दूर से किसी ने उसे डूबते देखा और शोर मचाया, लेकिन तब तक वह डूब चुकि थी, जिसे लगभग डेढ़ घंटे बाद उसके शव को बाहर निकाला जा सका। भीम यादव की चार पुत्री व एक पुत्र है, जिसमें से एक पुत्री की मौत हो गई। इसी बीते सप्ताह में भीम यादव की एक गाय की करंट लगने से मौत हो गई तथा एक बैल चोरी हो गया। वह पहले से ही काफी टूट गया था और आज उसकी बेटी की मौत हो गई। इन घटनाओं से पूरे गांव में मातम पसर गया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि उचित मुआवजा दिलवाने में प्रशासनिक सहयोग करने का आश्वासन देने की बात पर शव को कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है एवं परिजन के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है।
