पूछताछ पर पता चला मिनी गन फैक्ट्री चलाता था अपराधी।
मामले में दो लोगों को की गई गिरफ्तार, मिनी गन फैक्ट्री का उपकरण बरामद।
बेलागंज। चाकंद थाना अंतर्गत नौगढ़ मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवैध हथियार का तस्करी किया जा रहा है, वरीय पुलिस अधीक्षक गया जी के द्वारा निर्देशित करते हुए डीएसपी रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। फिर वाहन जाँच अभियान चलाया गया अवैध हथियार भंडारण एवं तस्कर के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया।डीएसपी रवि प्रकाश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि नौगढ़ मोड़ के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था उसी दौरान गया पुलिस को सूचना मिली के अवैध हथियार का तस्करी किया जा रहा है जिसमें एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति नौगढ़ मोड़ के पास पहुंचते हैं पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे सशस्त्र बलों के द्वारा पकड़ कर दो चक्का वाहन को तलाशी ली गई तो सीट के नीचे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो अपना नाम राजीव कुमार पिता देवशरण मिस्त्री ग्राम शेखपुरा एवं दूसरा व्यक्ति अपना नाम सोनू आलम उर्फ सोनू खान पिता मोहम्मद अब्बास खान ग्राम समसपुर दोनों थाना बेलागंज के रहने वाले हैं राजीव कुमार से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मैं अपने घर पर ही अवैध हथियार बनाता हूं और जिस तरह का आर्डर मिलता है उसे तरह के आर्डर पर बनाकर हथियार बेचता हूं, जब पुलिस ने समसपुर स्थित आवास पर छापेमारी की तो वहां से अवैध हथियार बनाने वाली कई उपकरण बरामद किया,वही सोनू आलम उर्फ सोनू खान के ऊपर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमा दर्ज है दोनों का अपराधीक इतिहास कंगाल जा रहा है इस कांड में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।