गयाजी जिले के बेलागंज में एक दर्दनाक घटना घटी हैं जहां पांच लोगों की मौत और दो गंभीर रूप से घायल अवस्था में मगध मेडिकल में इलाजरत हैं।
आखिर मौत हुई तो कैसे हुई ये पूरी जानकारी आपको विस्तार से बताते हैं तब तक बने रहे हमारे इस खबर में।
दरअसल यह पूरा मामला श्रीपुर खिजरसराय मार्ग श्रीपुर पुल के पास की हैं जहां बेलागंज छोटी मस्जिद बजीतपुर के रहने वाले छात्र इंटर का मासिक परीक्षा देने के लिए पनारी हाय स्कूल में जाते हैं जब परीक्षा समाप्त होती हैं तो सभी दोस्त घूमने के लिए श्रीपुर पुल के पास जाते हैं तो वहीं एक बड़ी घटना घट जाती जो कोई सोच नहीं सकता वो घटना यह हैं कि नदी में बालू का कटाव होने के कारण एक लड़के का पैर फिसल गया जहां वह नदी में गिर गया हालांकि वो लड़का निकल सकता था किन्तु नदी में बालू का कटाव होने के कारण पूरी तरह गड्ढा हो गया हैं जिसके कारण वह लड़का डूबने लगा इसी बीच उसके साथ मौजूद सभी उसे बचाने के लिए नदी में कूद गए लेकिन ज्यादा गड्ढा होने के कारण सभी दोस्तों भी डूबने लगे जब नजारा अगल बगल के लोगों को मालूम हुआ तो सभी को बारी बारी से नदी से बाहर निकालने लगे सात छात्र थे जिसमें से पांच छात्र की मौत हो चुकी हैं और दो छात्र की स्थिति अभी भी गंभीर हालत में बताई जा रही हैं। जिसमें पांच किशोरों की मौत हो गई है,वह हैं मोहम्मद कैफ उम्र 17 वर्ष दूसरा मोहम्मद शाहनवाज उम्र 18 वर्ष मोहम्मद सारिक उम्र 17 वर्ष चौथा मोहम्मद अनस उम्र लगभग 16 वर्ष पांचवां मोहम्मद सूफियान उम्र 16 वर्ष बताया गया हैं।
अब अपलोग ही बताए क्या ये पूरी घटना श्रीपुर नदी में हो रहे उत्खनन से हुई हैं या निजी गलतियों के कारण
और अगर श्रीपुर नदी से बालू का उठाव हो रहा हैं तो प्रशासन क्या कर रही हैं उन्हें इतना बड़ा गड्ढा क्यों नहीं दिखा सवाल यह पूछती हैं बेलागंज कि जनता।
