वजीरगंज। बीते शनिवार की संध्या पहर एनएच 82 पर एरू गांव के निकट एक अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से पति – पत्नी समेत उसी परिवार की एक अन्य महिला घायल हो गई, जिसमें से घायल सरजुन पंडित की पत्नी 31 वर्षीय वर्षा देवी की मौत इलाज के दरम्यान देर रात एएनएमसीएस में हो गई। महिला की मौत होने और शव वापस घर आने के बाद रविवार की दोपहर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और गांव के निकट एनएच 82 पर शव रखकर आवागमन बाधित कर दिया तथा उचित मुआवजा और घटना में शामिल बाइक सवार के विरूद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे।
दोपहर लगभग पौने दो बजे सड़क जाम होते ही स्थल पर पुलिस बल पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुट गई, लेकिन ग्रामीणों को जैसे हीं पता चला कि घटना में शामिल बाइक सवार पुलिस के गिरफ्त से बाहर हो गये हैं तो वे और उग्र हो गये एवं पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद मौके पर मौजूद प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिनव कुमार ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आपके दिये आवेदन के अनुसार त्वरित कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण आरोप लगा रहे थे कि पुलिस हेल्पलाइन 112 की टीम को घटना में शामिल बाइक सवारों को सुपूर्द करने के बाद उन्हें कैसे छोड़ दिया गया। स्थानीय समाजसेवियों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह से मोबाइल पर वात्र्ता कर तुरंत पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रूपये नकद पीड़ित परिवार को दिलवायी तथा उचित न्याय का भरोसा दिलाया, जिसके बाद एक लेन से जाम हटाया गया तथा कुछ समय बाद दूसरे लेन को भी जाम मुक्त कर आवागमन सामान्य कराया गया, इस दरम्यान लगभग एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिनव कुमार ने बताया कि सरजुन पंडित के पिता कालिचरण पंडित एवं उनके पिता भागीरथ पंडित के बयान पर मामला दर्ज किया गया है एवं घटना में शामिल बाइक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है तथा नामजद अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
