मोतिहारी के सुगौली में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सौरभ कुमार की मौत, दूसरा युवक घायल। पुलिस ने ट्रक चालक को बचाया..
मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र में ट्रक की जोरदार टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और पुलिस ने स्थिति को जैसे तैसे नियंत्रित किया।
यह घटना सुगौली थाना क्षेत्र के छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग पर ताज चौक के पास हुई। बाइक सवार दो युवक दूध खरीदकर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में भोजमहरा टोला निवासी सौरभ कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और ट्रक चालक को घेरकर हमला करने की कोशिश की। मौके पर पहुंची सुगौली थाना पुलिस ने सूझबूझ से चालक को भीड़ के चंगुल से बचाया, जिससे मॉब लिंचिंग की घटना टल गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सुगौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हुई है और दूसरा घायल है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम हटवाने की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
*मोतिहारी से जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*
