Wednesday, December 10, 2025
HomeBiharज्ञान एवं मोक्ष की भूमि गया में 27 वर्षों बाद एबीवीपी की...

ज्ञान एवं मोक्ष की भूमि गया में 27 वर्षों बाद एबीवीपी की ऐतिहासिक प्रांत अधिवेशन का आगाज़



गयाजी, बिहार — अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दक्षिण बिहार का 67वाँ प्रांत अधिवेशन ज्ञान नगरी गया में भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर आज दिनांक 10 दिसंबर 2025, दिन बुधवार को गया कॉलेज के मुंशी प्रेमचंद सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दक्षिण बिहार प्रांत के प्रदेश मंत्री सुमित कुमार सिंह ने बताया कि एबीवीपी का यह ऐतिहासिक अधिवेशन 27 वर्षों बाद गया जी में आयोजित होने जा रहा है। यह महाअधिवेशन 28, 29, 30 एवं 31 दिसंबर को गया कॉलेज, गया में संपन्न होगा, जिसमें दक्षिण बिहार के सभी जिलों से लगभग 1200 प्रतिनिधि भाग लेंगे।

उन्होंने बताया कि एबीवीपी प्रतिवर्ष प्रांत अधिवेशन आयोजित करती है, लेकिन गया जिला को इतने लंबे अंतराल के बाद यह अवसर मिलने से पूरे छात्र समुदाय में उत्साह का संचार है।

प्रदेश मंत्री ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए कहा—

📌 28 दिसंबर – प्रतिनिधियों का एकत्रीकरण एवं शाम में प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन
📌 29 दिसंबर – प्रांत अधिवेशन का औपचारिक उद्घाटन सत्र
📌 30 दिसंबर – शहर में विशाल शोभा यात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
📌 31 दिसंबर – समापन समारोह एवं भावी वर्ष की कार्ययोजना पर चर्चा

उन्होंने यह भी कहा कि यह अधिवेशन छात्रों की प्रतिभा और संगठनात्मक क्षमता को नई दिशा देगा तथा शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव के लिए यह अधिवेशन मील का पत्थर साबित होगा।

प्रेस वार्ता में एबीवीपी के विभिन्न पदाधिकारी, अध्यापक, पूर्व विद्यार्थी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस मौक़े पर प्रांत मंत्री सुमित सिंह,प्रांत सह मंत्री मंतोष सुमन,एसएफडी प्रांत संयोजक सूरज सिंह,जिला संयोजक धीरज केसरी, सह संयोजक मैक्स अवस्थी,गया महानगर सह मंत्री प्रगति मिश्रा मौजूद रहे.

Most Popular

error: Content is protected !!