Wednesday, October 22, 2025
HomeBiharहत्या कर चादर में लपेटकर शव को बाईपास किनारे सड़क पर फेंका।

हत्या कर चादर में लपेटकर शव को बाईपास किनारे सड़क पर फेंका।

बेलागंज थाना क्षेत्र के बाईपास पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव।


सुबह टहलने निकले ग्रामीण तो शव को दिखा, इलाके में दहशत का माहौल।


बेलागंज । स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलागंज बाईपास महादलीत टोला के पास पास पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति की  शव बरामद किया है, सब की पहचान नहीं हो पाई है देखने से या मालूम पड़ता है कि व्यक्ति मुस्लिम समुदाय का है, प्रतीत होता है कि हत्या कर शव को चादर में लपेटकर बाईपास किनारे सड़क पर फेंक दिया है,व्यक्ति का उम्र लगभग 60 वर्ष होगी, प्रभारी थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि सुबह सुबह लोग टहलने के लिए निकले थे तो उन्होंने एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा, उसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज से अस्पताल भेज दिया है, सब की पहचान अभी नहीं हुई है, पुलिस अपने स्तर से पहचान करने में जुटी हुई है, थाना अध्यक्ष ने बताया की नियम के अनुसार शव की पहचान तीन दिन तक नहीं होती है विधि संगत रूप से शव को अंतिम कर कर दिया जाएगा।

Most Popular

error: Content is protected !!