बेलागंज विधानसभा के विधायक मनोरमा देवी आज से किया चुनाव प्रसार।
बेलागंज। बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव का बिगुल बजते ही अपने-अपने दल से प्रत्याशी टिकट लेने के बाद जनसंपर्क अभियान में लग गए हैं बेलागंज के वर्तमान विधायक का मनोरमा देवी ने नीतीश कुमार से सिंबल लेकर लौटते क्रम में बेलागंज पंचायत के बेल्हाड़ी गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया बेल्हाड़ी बाजार स्थित हनुमान मंदिर में माथा टेकने के बाद जनता से मुलाकात की मनोरमा देवी ने बेल्हाड़ी,शंकरपुर,मनरसा,सिंदानी,जाहिरबीघा, खगड़ीबीघा,बलुआ,बुलकबीघा,फतेहपुर , दढ़वा पोखरा कबबीघा आदि गांव में लोगों से मुलाकात का नीतीश कुमार के योजनाओं को गिनती करते हुए सभी वर्ग सभी जाति से अपने पक्ष में तीर छाप पर वोट देने की अपील की, मीडिया के सामने रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि हमने जो वादा किया था 34 साल का बनाम 6महीना का वह काम हमने भ्रमण के दौरान देखने को मिला लोगों के उम्मीद पर पूरी तरह से समय न रहने के कारण खड़ी तो नहीं उतरी लेकिन हमने कोशिश भी भरपूर किया जैन जनार्दन के समस्याओं को समाधान के लिए हर एक प्रयास किया उन्होंने बताया कि हमारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पूर्व से सही नहीं कहा जाता है , उन्होंने बिहार के विकास के लिए अपना तन मन धन सब कुछ नोखावर कर दिया है तब जाकर एक बेहतर बिहार बना है