कोंच प्रखंड क्षेत्र के गरारी पंचायत अंतर्गत उसास देवरा गांव निवासी मरहूम इम्तियाज आलम का कुछ दिन पूर्व मलेशिया में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। मौत की खबर सबसे पहले एक अनजान शख्स द्वारा परिवार को दी गई, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने के बाद पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पप्पू यादव ने तत्परता दिखाते हुए इस पूरे मामले की जानकारी माननीय सांसद अभय कुशवाहा को दी। सांसद अभय कुशवाहा ने विदेश मंत्रालय से संपर्क कर भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों की प्रक्रिया शुरू कराई।
विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास के सहयोग से सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इम्तियाज आलम का पार्थिव शरीर मलेशिया से भारत लाया गया। शनिवार को जब पार्थिव शरीर गांव पहुंचा, तो माहौल गमगीन हो गया।
उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए, जिसमें पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पप्पू यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल रहे। मरहूम इम्तियाज आलम को अपने पैतृक कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।
गांव के लोगों ने इम्तियाज आलम के नेक स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।