Wednesday, October 22, 2025
HomeBiharवजीरगंज के हसरा गांव में अखण्ड-कीर्तन का हुआ आयोजन

वजीरगंज के हसरा गांव में
अखण्ड-कीर्तन का हुआ आयोजन

वजीरगंज |प्रखंड के  हसरा गांव के  देवी स्थान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रा के दौरान अष्टमी को अखण्ड-कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्रामीण बताते हैं कि एक सौ वर्ष पूर्व से ही यहां अखण्ड कीर्तन का आयोजन होते आ रहा है, जो पूरे 24 घंटे तक निर्वाध रूप से चलता है, उसके बाद ही हमलोग दशहरा पर्व मनाते हैं। अखण्ड के समापन पर भंडारे का आयोजन भी किया गया । अखण्ड में मुखिया पति जतन यादव सहित अन्य सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।

Most Popular

error: Content is protected !!