आमस।विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर शुक्रवार को आमस प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय अकौना में अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.विद्यालय के एचएम उमेश कुमार ने बताया कि टीचर मो अली की निगरानी में पेंटिंग,क्विज,गीत और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें काफी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.मोहम्मद अली ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में नीतू ने प्रथम काजल ने द्वितीय, रहनुमा ने तृतीय और सना व परी ने संयुक्त रूप से चौथा स्थान प्राप्त किया जिसे मेडल आदि से सम्मानित किया गया.इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल शिवम, पिंकू, फोनी, ख़ुशी, बेबी,शाहीन, साबरीन और शगुफ्ता को भी पुरस्कार दिया गया. अली ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना अपने शारीरिक स्वास्थ्य का रखना चाहिए. मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए संतुलित भोजन, नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद आवश्यक है. इस अवसर पर एचएम उमेश कुमार, शिक्षक मिर्ज़ा आफ़ताब वारसी, आशा कुमारी, शबनम प्रवीन, मोनिका रानी, बेबी नाज़ और मोहम्मद अली आदि उपस्थित थे.