Monday, September 8, 2025
HomeBiharअर्जक संघ ने मनाया जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस

अर्जक संघ ने मनाया जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस

समाज में बराबरी लाना चाहते थे शहीद जगदेव: पथिक
गयाजी|बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और शोषित समाज दल के संस्थापक महामंत्री जगदेव प्रसाद और छात्र लक्ष्मण चौधरी का आज दंडीबाग में शहादत दिवस मनाया गया। मानववादी संगठन अर्जक संघ के तत्वावधान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र पथिक ने कहा कि जगदेव बाबू समाज में बराबरी लाना चाहते थे। वे दलित ,आदिवासी, मुसलमान और पिछड़ी जातियों को एकजुटकर  उनके विकास के लिए आंदोलन चलाया था।इसी क्रम में 5 सितंबर को कुर्था प्रखंड कार्यालय के समक्ष अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर शासन प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुलिस गोली का शिकार हुए।उनके साथ छात्र लक्ष्मण चौधरी भी मारे गए। उस दुर्घटना के 51 वर्ष बीत जाने के बावजूद जगदेव बाबू जिन सात सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया था वह आजतक पूरा नहीं हो सका। वे समाजवाद और मानववाद स्थापित करना चाहते थे। उन्होंने शोषित समाज दल की स्थापना करते समय कहा था कि पहली पीढ़ी के लोग मारे जाएंगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जाएंगे और तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे। जीत अंततोगत्वा हमारी ही होगी।
शहीद जगदेव प्रसाद के भतीजा और शोषित समाज दल के नेता अभय राज की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को अन्य लोगों के अलावा डॉ केके नीरज,
शत्रुघ्न प्रसाद,विजय वर्मा, अशोक कुमार , प्रेम नारायण सिंह, विनय कुमार, अमरेश कुमार, अजय कुमार, कुमारी किरण राज, नेहा कुमारी, इंद्रादेव भारती , रामजन्म प्रसाद आदि अर्जकों ने शहीद जगदेव प्रसाद के जीवनी और उनके आंदोलन पर चर्चा करते हुए आंदोलन को गति देने का संकल्प दोहराया।

Most Popular

error: Content is protected !!