Saturday, October 25, 2025
HomeBiharवजीरगंज सीएचसी में आशा-फैसिलिटेटर संघ ने ओपीडी सेवा की ठप, किया धरना-प्रदर्शन

वजीरगंज सीएचसी में
आशा-फैसिलिटेटर संघ ने ओपीडी सेवा की ठप, किया धरना-प्रदर्शन

वजीरगंज। बिहार राज्य आशा एवं आशा फसिलिटेटर संघ ने शनिवार को वजीरगंज सीएचसी की ओपीडी सेवा बाधित कर काउंटर के सामने धरना – प्रदर्शन करने लगे। वे प्रोत्साहन राशि के बदले मानदेय सहीत अन्य मांग कर रहे थे। संघ की उपाध्यक्ष सुनिता कुमारी, आशा फैसिलिटेटर उर्मिला कुमारी, आशा सिन्हा एवं अन्य ने कहा कि सरकार हमलोगों से दिन – रात करके 56 प्रकार का कार्य करवा रही है, लेकिन उसके हिसाब से हमें मजदूरी नहीं मिल रही। प्रोत्साहन राशि देने में शर्तों का भंडार लगा दिया गया है, जिसके कारण कार्यरत होने के बावजूद भी कुछ नहीं मिल रहा है। सरकार हमलोगों को प्रोत्साहन के जगह पर मानदेय दे तथा सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए भविष्य निधी एवं अन्य योजना जैसे इंश्योरेंस आदि की सुविधा भी दे। हम अपने टोलों में रहकर दिन रात स्वास्थ सेवा देते हैं। अगर हमारी मांगे सरकार नहीं मानती है तो इस बार हमलोग चुनाव के दरम्यान करारा जबाव देंगे। जबतक हमारी मांग सरकार नहीं मानती है तबतक हमलोग सीएचसी से लेकर सड़क और सदन तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे। मौके पर रंजू कुमारी, सुषमा कुमारी, रीता, बबीता, तनुजा, सुधा, कंचन, अंजु कुमारी सहीत अन्य लोगों ने भी धरना को संबोधित किया एवं सरकार के विरोध में नारे लगाये।

Most Popular

error: Content is protected !!