पटना।अस्मिता खेलो इंडिया सॉफ्ट टेनिस सिटी लीग का समापन पटना के रुकनपुरा स्थित नसीब स्पोर्ट्स अकादमी में देर रात संपन्न हुई। अस्मिता खेलो इंडिया भारत सरकार के द्वारा सिर्फ महिलाओं को खेल में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हेतु चलाया गया एक योजना है। जिसके तहत पटना में सॉफ्ट टेनिस सिटी लीग का आयोजन किया गया। इसमें सॉफ्ट टेनिस के सैकड़ो महिला खिलाड़ी ने भाग लिया।पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन ऑफ़ के बिहार के उपाध्यक्ष श्री आलोक आजाद महासचिव धर्मवीर कुमार व बिहार विद्यापीठ के असिस्टेंट प्रोफेसर मिताली मित्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष बबीता कुमारी अभिषेक राज शैलेंद्र कुमार प्रिंस कुमार रोहन कुमार व अन्य गण मन व्यक्ति उपस्थित थे।
मैच के परिणाम निम्न है
अंडर 15 सिंगल इवेंट सेमी फाइनल मुकाबले में अन्वी ने शिवांगी को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में साजिया खान ने आर्य पाराशर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में आण्वी ने साजिया खान को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया रजत पदक साजिया खान वह कहां से पदक आर्य पाराशर और शिवांगी को प्राप्त हुआ।
अंडर 18 सिंगल इवेंट के सेमीफाइनल में यति राज ने विद्या कुमारी को व दिव्या कुमारी ने तृषा कुमारी को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। जबकि फाइनल में यति राज ने दिव्या कुमारी को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया । दिव्या कुमारी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा जबकि कांस्य पदक विद्या कुमारी व तृषा कुमारी को प्राप्त हुआ।
ओपन सिंगल इवेंट का किताब मेधावी कृति ने योगिता राज को हरा कर जीता। इस आयु वर्ग में मेधावी कृति को स्वर्ण योगिता राज को रजत पदक सानिया प्रवीण व ममता कुमारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। धन्यवाद ज्ञापन रोहन कुमार ने किया।
