औरंगाबाद।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा जिला आपदा शाखा, जिला लोक शिकायत निवारण शाखा, जिला स्थापना शाखा, जिला भू अर्जन शाखा, जिला राजस्व शाखा, जिला सामान्य शाखा, जिला निर्वाचन शाखा, जिला आपूर्ति शाखा, जिला पंचायत शाखा, ग्रामीण विकास अभिकरण तथा अन्य कार्यालयों का क्रमशः निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने प्रत्येक शाखा के कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके कार्यालय संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को शीघ्र, प्रभावी और पारदर्शी ढंग से निष्पादित किया जाए और जनता को समयबद्ध सेवाएँ प्रदान की जाएँ।
जिला पदाधिकारी ने कार्यालयों में कामकाज की गुणवत्ता, रिपोर्टिंग की सटीकता, आवश्यक दस्तावेजों के अद्यतन और शिकायत निवारण प्रक्रिया की प्रभावशीलता की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि समाहरणालय के प्रत्येक शाखा का उद्देश्य जनता को उत्कृष्ट सेवाएँ प्रदान करना है और सभी कर्मचारी अपने-अपने कार्यों में तत्परता एवं जवाबदेही के साथ कार्य करें।
उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, अपर समाहर्ता आपदा उपेंद्र पंडित, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण जयप्रकाश नारायण, अपर समाहर्ता विशेष शाखा तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
