Saturday, October 25, 2025
HomeBiharबाबा कोटेश्वर नाथ धाम दशहरा महोत्सव, कार्यक्रम का हुआ आयोजन , उद्घाटन...

बाबा कोटेश्वर नाथ धाम दशहरा महोत्सव, कार्यक्रम का हुआ आयोजन , उद्घाटन मंत्री, सहकारिता विभाग, बिहार, माननीय पूर्व लोकायुक्त, माननीय न्यायधीश, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी द्वारा किया गया।

बेलागंज।दशहरा पर्व के अवसर पर गया जिला के बेला प्रखंड के मेन ग्राम अवस्थित कोटेश्वर नाथ मंदिर परिसर में दो दिवसीय *बाबा कोटेश्वर नाथ धाम दशहरा महोत्सव, 2025* कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका आज विधिवत उद्घाटन माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, बिहार, माननीय पूर्व लोकायुक्त, माननीय न्यायधीश, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम माननीय अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं पौधा देकर किया गया।

अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण आदित्य कुमार पीयूष द्वारा स्वागत भाषण में बताया गया कि इस महोत्सव में दूर दराज से आये पर्यटक / स्थानीय श्रद्धालु तथा जनप्रतिनिधियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों का कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, गया द्वारा संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बाबा कोटेश्वर नाथ धाम दशहरा महोत्सव, 2025 में हार्दिक स्वागत करता हूं।

गया जिले के बेलागंज प्रखण्ड में मोरहर एवं दरधा नदी के संगम पर मेन ग्राम अवस्थित। प्राचीन काल में इस गाँव का नाम ‘शिव नगर’ के नाम से जाना जाता था। यहा भगवान शिव के सहस्त्र लिंग की स्थापना द्वापर युग के अंत में सोणितपुर के राजा वाणासुर की आत्मजा उषा द्वारा स्थापित की गयी थी। ऐसी धारणा है कि इस शिवलिंग के दर्शन व पूजन से मनवांछित मुरादें पूरी होती है। सालों भर यहाँ श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है। खासकर सावन माह में काफी संख्या में भक्त एवं श्रद्धालु आते हैं।

आपको बता दें कि पौराणों के अनुसार वाणावर के मेन और देवकुंड तक घनघोर जंगल हुआ करता था। उषा अपने पति को प्राप्त करने के लिए जंगल के रास्ते देवकुंड स्थित शिवलिंग के दर्शन हेतु जाया करती थी। इस दौरान भगवान शंकर स्वयं प्रकट होकर मनोवांछित वर प्राप्त करने की बात कहें। जिसके पश्चात उषा द्वारा मेन गाँव के मोरहर-दरधा संगम पर सहस्त्र शिवलिंग की स्थापना की गई। तत्पश्चात् भगवान शंकर का वरदान साकार हुआ। पति के रूप में श्रीकृष्ण के पौत्र अनिरूद्ध को पाकर उषा ने अपना दाम्पत्य जीवन शुरू किया।

राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित है। कोटेश्वर धाम मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास हेतु पर्यटन विभाग द्वारा शेल्टर हॉल, जनसुविधा, चहारदिवारी, स्थल का विकास आदि कार्य कराया गया है।

जिला प्रशासन, गया द्वारा कोटेश्वर नाथ धाम दशहरा महोत्सव, 2025 के अवसर पर पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधाओं की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। श्रद्धालुओं के मनोरंजन हेतु राज्य स्तरीय एवं स्थानीय स्तर के कलाकारों द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी।

महोत्सव के सफल आयोजन के लिए पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस प्रकार पर्यटकों/श्रद्धालुओं के सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा महोत्सव का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया गया तथा अन्य विभागों द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है।

Most Popular

error: Content is protected !!