Sunday, December 7, 2025
HomeBiharउजाड़ने से पहले भूमिहीन गरीबों को जमीन का पर्चा और पक्का मकान...

उजाड़ने से पहले भूमिहीन गरीबों को जमीन का पर्चा और पक्का मकान दे सरकार

बिहार में नहीं चलेगा बुलडोजर राज– भाकपा माले*

वेंडिंग जोन बनाकर फुटपाथी दुकानदारों को दिया जाए दुकान*

गयाजी।बुलडोजर नहीं जमीन का पर्चा दो, रोजी-रोटी की सुरक्षा दो नारे के साथ गरीबों-दलितों-व्यवसायियों पर लगातार बुलडोजर के खिलाफ भाकपा माले के राज्यव्यापी विरोध दिवस के तहत गया शहर में विरोध मार्च निकाला गया।

समाहरणालय स्थित अम्बेडकर पार्क से निकल जुलूस जीबी रोड होते टावर चौक पहुंचा जहां सभा किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि सरकार बनते ही गया सहित पूरे बिहार में अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ा और गरीबों को बेघर किया जा रहा है। यही एनडीए सरकार का असली चेहरा है। लाखों लाख भूमिहीन गरीब परिवारों को बिना पुनर्वास किए बेघर किया जा रहा है। सरकार भूमिहीनों को जमीन का पर्चा और पक्का मकान दे।

वहीं फुटपाथ पर अपनी आजीविका चलाने वाले हजारों फुटपाथी दुकानदारों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए उनका रोज़ी रोटी छीना जा रहा है। सरकार को उनके लिए वेंडिंग जोन बनाकर दुकान आवंटित करना होगा। गया शहर में एक भी वेंडिंग जोन का नहीं होना सरकार की आधी अधूरी तैयारी को दिखाता है।

उन्होंने कहा कि सरकार की यह तानाशाही जीवन, आजीविका और आवास के बुनियादी अधिकार से वंचित करने की कोशिश है। चुनाव से पहले 10 हज़ार और चुनाव बाद बुलडोजर की मार यही इस सरकार की हकीकत है। मगर बिहार में बुलडोजर राज नहीं चलने दिया जाएगा।

कार्यक्रम में जिला सचिव निरंजन कुमार, नगर प्रभारी तारिक अनवर, जिला कमेटी सदस्य रीता वर्णवाल, रामलखन प्रसाद, बच्चू सिंह, रवि कुमार, रामचंद्र प्रसाद, अंजुषा कुमारी समेत ईश्वर चौधरी, रामानंद सिंह, मोहम्मद शाकिब समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।

Most Popular

error: Content is protected !!