Sunday, October 19, 2025
HomeBiharबेलागंज पुलिस की कार्रवाई, चार अभियुक्त व एक वारंटी गिरफ्तार

बेलागंज पुलिस की कार्रवाई, चार अभियुक्त व एक वारंटी गिरफ्तार

बेलागंज।बेलागंज  पुलिस ने विभिन्न मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों और एक न्यायालय द्वारा वारंटी को गिरफ्तार किया है वहीं बेलागंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के मामले में कौशलेंद्र कुमार उर्फ मिंटू को शोहपुर  गांव से गिरफ्तार किया गया है वहीं पॉस्को एक्ट के तहत पनारी गांव से यशवंत पासवान को भी पकड़ा गया वहीं, दूसरे मामले में सोनू पासवान को भी पनारी गांव से गिरफ्तार किया गया है
इसके अलावा, मोहनपुर थाना क्षेत्र के बन्घु नगर से श्रीकांत कुमार पिता राजेंद्र मांझी, को मोहनपुर थाना के बगल स्थित मैदान के पास से पुलिस ने धर दबोचा है वहीं  न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर पनारी गांव निवासी अर्जुन यादव को भी गिरफ्तार किया गया है करवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है

Most Popular

error: Content is protected !!