Monday, October 20, 2025
HomeBiharबेलागंज थाना की पुलिस ने एक राइफल, एक दोनाली बंदूक, 16 जिंदा...

बेलागंज थाना की पुलिस ने एक राइफल, एक दोनाली बंदूक, 16 जिंदा कारतूस के साथ चार को किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर बेलागंज पुलिस ने समसपुर गांव में किया छापामारी।

बेलागंज।बेलागंज थाने के पुलिस ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वाले एवं अवैध हथियार के तस्कर को धरपकड़ हेतु लगातार विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की जाए रही है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम समसपुर में अवैध हथियार रखा हुआ है। जिसके सत्यापन के बाद वरीय पुलिस अधिकारी गया के निर्देश पर बेलागंज के पुलिस ने दलबल के साथ समसपुर गांव पहुंचा। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे सशस्त्र बलों के द्वारा के कर पकड़ लिया गया, पकड़े गए व्यक्ति को जब पुलिस में पूछताछ की तो अपना नाम मोहम्मद इकबाल नैयर पिता स्वर्गीय मोहम्मद इदरीश ग्राम समसपुर थाना बेलागंज बताया। इसके पश्चात पकड़ा गया व्यक्ति के घर के विधिवत तलाशी ली गई तो एक रेगुलर राइफल 16 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में बताया गया कि भलुआ 1 निवासी अमीर आलम इन्हें रखने के लिए अवैध हथियार दिया था। पकड़े गए व्यक्ति के निशानदेही पर ग्राम भलुआ 1 में छापेमारी कर अमीर आलम पिता मोहम्मद शमशाद आलम ग्राम भलुआ बेलागंज थाना जिला गया से गिरफ्तार किया गया। दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर मोहम्मद इकबाल नैयर ने बताया कि ग्राम समसपुर निवासी मो.मोहम्मद अहमद रजा के घर अवैध हथियार है, पकड़े के व्यक्ति के निशान दही पर ग्राम समसपुर में छापेमारी कर मोहम्मद रजा पिता फारूक रजा ग्राम समसपुर थाना बेलागंज को गिरफ्तार किया गया। जब अहमद राजा से पूछताछ की गई तो मोहम्मद इलियास अंसारी ने अवैध हथियार रखने के लिए दिया था। पुलिस ने इलियास अंसारी के घर के तलाशी की तो दो नाली बंदूक एवं बॉडी सहित जो बिना बैरल का था उसे बरामद किया गया। डीएसपी रविप्रकाश सिंह ने बताया कि चारों के खिलाफ बेलागंज थाने में केश दर्ज करते हुए चारों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Most Popular

error: Content is protected !!