छपरा।भारत विकास परिषद के तत्वाधान में शहर के स्नेही भवन में आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में भागवत विद्यापीठ की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। शहर के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों के बीच भगवत विद्यापीठ विद्यालय की छात्राओं ने संगीत शिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बताते चले कि अब तक 10 बार भगवत विद्यापीठ विद्यालय परिवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
प्रतियोगिता में जागृति कुमारी ,इज्मा खानम, प्रगति सिंह आयुषी राज, रिद्धि सिंह ,आंचल कुमारी, प्रतिज्ञा एवं आशी कुमारी ने भाग लिया। द्वितीय स्थान राजकीय कन्या उच्च विद्यालय छपरा तथा तृतीय स्थान मिश्रीलाल आर्य कन्या उच्च विद्यालय छपरा को मिला।
अब भगवत विद्यापीठ दिनांक 21.9.2025 को राज्य स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करने के लिए तैयार है।