गयाजी।डिजिटल क्रांति के युग में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान का महत्व दिनानुदिन बढ़ता जा रहा है | 21वीं शताब्दी की आवश्यकताओं एवं प्राथमिकताओं के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की शिक्षा की मांग बढ़ रही है | अपने व्यवसायिक प्रकृत के कारण पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान का पाठ्यक्रम चलाने की मांग हर छेत्र में बढ़ रही है और बिहार राज्य का मगध छेत्र इसका अपवाद नहीं है | उक्त वक्तव्य दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के माननीय कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने दिया | कुलपति महोदय ने बताया कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के पाठ्यक्रम की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय वर्तमान 2025-26 अकादमिक वर्ष से 2-वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.लिब. आई.एससी – एम. लिब. आई.एससी पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है | उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम बिहार के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के छेत्र में एक आवश्यक कदम है और इसके उत्साहवर्धक परिणाम देखने को मिलेंगे | यह पाठ्यक्रम न केवल सूचना विज्ञान की साक्षरता को बढ़ाएगा बल्कि डिजिटल भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा | विशेष रूप से बिहार राज्य में एक गुणवत्तापरक पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के पाठय्रकम की मांग लम्बे समय से प्रतीक्षित थी और इस अभाव को पूरा करने के लिए सीयूएसबी ने अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए इस सत्र से इस नए पाठ्यक्रम को शुरू किया है | उल्लेखनीय है कि 21वीं शताब्दी की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप इस पाठय्रकम को निर्मित किया गया है | सीयूएसबी द्वारा संचालित इस व्यावसायिक पाठ्यक्रम को तकनिकी नवाचारों को समनवित किया जाएगा जो बिहार ही नहीं बल्कि पुरे देश के छात्रों को डिजिटल दर्शिता, तकनिकी रूप से निपुण, नैतिक रूप से सशक्त और शोध के लिए तत्पर सूचना विज्ञान पेशेवरों के रूप में तैयार करेगा | इस पाठय्रकम के छात्रों को भारत के प्रतिष्ठित पुस्तकालयों का शैक्षणिक भ्रमण, डिजिटल लाइब्रेरी लैब, उच्च गति इंटरनेट, मुक्त – श्रोत उपकरण (ओपन-सोर्स टूल्स) और इंटर्नशिप जैसी सुविधा प्रदान की जाएंगी |
कुलपति महोदय ने बताया कि दो-वर्षीय इंटीग्रेटेड लाइब्रेरी साइंस पाठ्यक्रम में शैक्षणिक वर्ष 2025-27 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है जो 13 जुलाई, 2025 तक जारी रहेगा। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले अभ्यर्थी https://forms.gle/aDMzQ4Vxv3imfhvC8 लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लिखित प्रवेश परीक्षा और दस्तावेजों का सत्यापन 15 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में होगा, जबकि अंतिम रूप से प्रवेशित छात्रों की सूची 21 जुलाई 2025 को घोषित की जाएगी। सामान्य/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये (गैर-वापसी योग्य) और ओबीसी / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए 750 रुपये (गैर-वापसी योग्य) है। उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस के लिए 55% अंकों और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 50% अंकों के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित कोई भी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर उपलब्ध है । एडमिशन संबंधी जानकारी के लिए admission@cub.ac.in या pstocoe@cusb.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 0631-2229512, 2229514, 2229518, 9472979367 पर कॉल कर सकते हैं |
