बेलागंज।बेलागंज एनएच 22 पर प्राणपुर के समीप राजा लाइन होटल के पास गुरुवार शाम 6:30 बजे बेलागंज से गया की ओर जा रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही बाइक सवार युवक सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है वहीं बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
बाइक सवार युवक भीखाचक निवासी मो. तुफैल के 35 वर्षीय पुत्र इंजीनियर मो. अरमान हैं जो बाजीतपुर में रहते हैं।
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को तुरंत इलाज के लिए बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया।
