वजीरगंज।प्रखंड के दखिनगांव बाईपास पुरा रोड चौराहा पर बुधवार की संध्या पहर एक कार एवं बाईक के बीच टक्कर हो गई। जिसमें बाईक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो को गंभीर स्थिति में एएनएमसीएच इलाज के लिये रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक सवार तपोवन पथ से निकल रहे थे, जिसपर तीन लोग सवार थे, उसी समय नवादा की ओर से तेज रफ्तार में गुजर रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी और कार एक सिमेंट के पोल से टकराते हुए पुल में चली गई।
दुर्घटना में मृत युवक की पहचान केनार के वीर बिगहा निवासी जुबैर रजा उर्फ कारू खान के रूप में की गई, जिसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों ने बताया कि जुबैर अपने जयपुर निवासी बहनोई ईलयास खान को अपने साथी धीरज के साथ बाईक से गेहलौर घुमाने के लिये लेकर गया था, लौटते समय वह कार की चपेट में आ गया। वहीं कार चालक एवं उसपर बैठे लोग दुर्घटना के बाद वहां से निकल गये, लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि वे घोसी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे।
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिनव कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल कार वालों की पहचान की जा रही है, वहीं बाईक सवार मृतक जुबैर को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
