Wednesday, September 10, 2025
HomeBiharपितृपक्ष मेला में भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा द्वारा श्रद्धालुओं के...

पितृपक्ष मेला में भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा द्वारा श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क सेवा शिविर का हुआ आयोजन

गयाजी।पितृपक्ष मेला 2025 के अवसर पर राष्ट्रीय मताधिकार संगठन सह भाजपा किसान मोर्चा  के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा चाँद चौरा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक निःशुल्क सेवा शिविर लगाया गया। इस शिविर में देश-विदेश से पधारे पिंडदानियों एवं श्रद्धालुओं के लिए चाय, पानी, बिस्कुट तथा तरह-तरह के व्यंजनों की भव्य व्यवस्था की गई थी। शिविर का उद्घाटन गया जिला के सरकारी वकील (जी.पी.) श्री रविंद्र प्रसाद ने किया।
इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता श्री रविंद्र प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि पितृपक्ष का पर्व भारतीय संस्कृति का अनूठा प्रतीक है, जहाँ श्रद्धालु अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए गया की पावन धरती पर पिंडदान करते हैं। उन्होंने कहा कि “अतिथि देवो भवः” की भावना हमारी परंपरा की मूल आत्मा है और इसीलिए ऐसे अवसरों पर अतिथियों की सेवा करना हर व्यक्ति का कर्तव्य बन जाता है। उन्होंने डॉ. मिश्रा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा कार्य समाज के लिए अनुकरणीय है।भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं और अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें सेवा करने में आत्मिक आनंद की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि “सेवा ही परम धर्म है” और जब वे देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को अपने शिविर में देखकर उनका स्वागत करते हैं तो उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त होने का गर्व होता है। डॉ. मिश्रा ने यह भी कहा कि उनके लिए यह शिविर मात्र सेवा केंद्र नहीं बल्कि पुण्य कार्य का एक माध्यम है, क्योंकि श्रद्धालुओं की मुस्कान और उनका आशीर्वाद ही उनके लिए सबसे बड़ी पूँजी है।
उन्होंने आगे कहा कि पितृपक्ष मेला विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त आयोजन है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु अपने पितरों की मोक्ष कामना के लिए गया आते हैं और यहाँ उनकी सुविधा एवं सेवा करना एक पावन कर्तव्य है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि शिविर में न केवल भोजन और अल्पाहार की व्यवस्था की गई है बल्कि श्रद्धालुओं को बैठने, विश्राम करने और मार्गदर्शन की भी सुविधा प्रदान की जा रही आज शिविर उद्घाटन समारोह राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता संतोष ठाकुर भाजपा के कोषाध्यक्ष दीपक पांडे इंदु प्रजापति कुंदन सिंह अनिल कुमार सुरेंद्र प्रजापति बबलू गुप्ता महेश यादव मंटू कुमार अमर राज सहित अन्य उपस्थित हुए

Most Popular

error: Content is protected !!