गयाजी ।जिला के एसएसपी भारतीय पुलिस सेवा के कुशल एवं ईमानदार अधिकारी श्री आनंद कुमार जी को भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा अंग वस्त्र, विष्णु चरण चिन्ह और फूलों का बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह बरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष आयोजित किया गया,
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि गया जैसे महत्वपूर्ण जिले में जब से श्री आनंद कुमार जी ने बरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाला है, तब से जिले में अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि चाहे संगठित अपराध हो या सामान्य घटनाएं, सभी पर प्रभावी नियंत्रण करते हुए अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम आनंद कुमार जी के नेतृत्व में लगातार हो रहा है।उनकी प्रशासनिक सख्ती, तत्परता एवं जनता के प्रति जवाबदेही ने पुलिस और आम नागरिकों के बीच विश्वास का माहौल बनाया है। गया जैसे धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पर्यटन नगरी में कानून-व्यवस्था की मजबूती आवश्यक है, जिसे यह अधिकारी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।डॉ. मिश्रा ने कहा कि ऐसे कुशल और कर्मठ अधिकारी को सम्मानित करने का अवसर पाकर मैं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। इस सम्मान समारोह के माध्यम से समाज को यह संदेश देना भी जरूरी है कि जो अधिकारी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित करना हम सबका दायित्व है।
