Friday, July 11, 2025
HomeBiharबीएलओ का एक दिवसीय विशेष बैठक सह प्रशिक्षण संपन्न

बीएलओ का एक दिवसीय विशेष बैठक सह प्रशिक्षण संपन्न

वजीरगंज।आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारी तेज हो गयी है| इसको लेकर शनिवार को वजीरगंज  प्रखंड मुख्यालय  स्थित श्री रामानुग्रह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के  सभा कक्ष में बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निर्वाचन  पदाधिकारी  प्रभाकर  सिंह  की अध्यक्षता में सभी 171 बीएलओ के साथ एकदिवसीय  बैठक सह प्रशिक्षण संपन्न हुई | बैठक में  234 वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र  के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह गया सदर  भूमि सुधार उप समाहर्ता  दिलीप कुमार ध्वज ने बीएलओ को बताया कि यह बैठक  विशेष रूप से मतदाता सूची को अद्यतन करने, पारदर्शी बनाने और उसमें सुधार करने के लिए हुई है | यह मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण का कार्य करना है ,जिसमें घर घर जाकर सभी मतदाताओं का सत्यापन करना है |उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में मृत मतदाताओं के नाम विलोपित करने एवं नये योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिये गये हैं| उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में योग्य मतदाताओं का नाम छूटना  नहीं चाहिये और अयोग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुटना  नहीं चाहिये | उन्होंने बीएलओ को मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया और बीएलओ से क्षेत्रीय स्तर पर सक्रिय होकर कार्य करने की अपील की गयी है| बैठक में मौजूद बीएलओ ने भी निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मतदाता सूची में कम-से-कम त्रुटि रखने के लिए गंभीरता से कार्य करने का आश्वासन दिया है | इस मौके पर प्रखंड निर्वाचन प्रभारी सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ,निर्वाचन सहायक आशीष कुमार सिन्हा , मास्टर ट्रेनर विकास कुमार ,अंकुर कुमार ,सुनील कुमार लहरी बीएलओ शंभू शर्मा ,शैलेन्द्र कुमार ,रविरंजन कुमार ,अजीत कुमार ,नवीन कुमार सिंह ,मो मुमताज आलम ,मो नौशाद  सहित सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular