Thursday, September 11, 2025
HomeBiharदिल्ली से आ रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, बीच सड़क पर...

दिल्ली से आ रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, बीच सड़क पर पलटी

मोतिहारी से बड़ी खबर:

जाखड़ ट्रेवल्स की बस
दिल्ली से यह बस मोतिहारी के लिए खुली थी लेकिन मोतिहारी पहुंचने से पहले ही यह अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे यात्रियों के बीच कोहराम मच गया। आनन-फानन में बस में सवार यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला गया।

मोतिहारी: दिल्ली से मोतिहारी आ रही यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके चलते कोटवा थाना क्षेत्र में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बस में सवार कई यात्री घायल हो गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दिल्ली से आई बस बीच सड़क पर अनियंत्रित हो गयी और पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोटवा थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां यात्रियों का इलाज जारी है। कुछ यात्रियों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। घटना का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

रजिस्ट्रेशन नंबर RJ09 P45397 की जाखड़ ट्रेवल्स की बस दिल्ली से मोतिहारी और मोतिहारी से दिल्ली तक चलती है। दिल्ली से यह बस मोतिहारी के लिए खुली थी लेकिन मोतिहारी पहुंचने से पहले ही यह अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे यात्रियों के बीच कोहराम मच गया। आनन-फानन में बस में सवार यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला गया। वही इस हादसे में घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

*मोतिहारी से जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्ट*

Most Popular

error: Content is protected !!