Monday, October 20, 2025
HomeBiharवजीरगंज में छठ घाट एवं तालाब की सफाई शुरू

वजीरगंज में छठ घाट एवं तालाब की सफाई शुरू

वजीरगंज। छठ पर्व की तैयारी को लेकर प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित तालाब एवं छठ घाट की सफाई शुरू हो गई है। जिसके लिये अमर ज्योति नवयुवक संघ डाकबंगला श्री छठ पूजा समिति के सदस्य व स्वच्छताकर्मी लगे हुए हैं। समिति अध्यक्ष राजु कुमार एवं सदस्य विजय कुमार ने बताया कि समिति के आग्रह पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह के सहयोग एवं विकास योजना के माध्यम से तालाब का जीर्णोद्धार, उत्तर साईड में सिढ़ी का नवनिर्माण, पेवर ब्लॉक के साथ सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया जा रहा है। तालाब को सुखाकर कीचड़ एवं कचरा मुक्त करते हुए स्वच्छ जल भरा जा रहा है। परिसर की सफाई एवं छठ पूजा में प्रतिमा स्थापन सहित अन्य कार्यों में समिति के सदस्य जुटे हुए हैं, दिपावली तक सभी महत्वपूर्ण कार्य पूरे कर लिये जायेंगे तथा छठ घाट व्रतियों के लिये तैयार हो जाएगा।

Most Popular

error: Content is protected !!