Wednesday, October 22, 2025
HomeBiharगयाजी लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री जितन राम मांझी जी के...

गयाजी लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री जितन राम मांझी जी के जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं

गयाजी।आज गया लोकसभा के लोकप्रिय सांसद एवं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री जितन राम मांझी जी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ उनका जन्मदिन पर भाजपा नेताओं ने श्री मांझी जी को विष्णु चरण चिन्ह, अंगवस्त्र, माला और पुष्प भेंट कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने श्री मांझी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “श्री जितन राम मांझी जी देश के वंचितों, दलितों और शोषित समाज की सशक्त आवाज हैं। उन्होंने अपने संघर्षमय जीवन से समाज को यह संदेश दिया कि संकल्प, समर्पण और सेवा के बल पर कोई भी व्यक्ति उच्चतम शिखर तक पहुंच सकता है।”
डॉ. मिश्रा ने आगे कहा कि श्री मांझी जी ने सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। उनका जीवन जनसेवा और समाज उत्थान के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के विकास के लिए अनेक कार्य किए हैं।
डॉ. मिश्रा ने ईश्वर से प्रार्थना की कि श्री जितन राम मांझी जी दीर्घायु हों, स्वस्थ रहें और उनके नेतृत्व में गया सहित समूचे बिहार का निरंतर विकास होता रहे।
कार्यक्रम में कई भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे जिन्होंने एक स्वर में कहा कि श्री मांझी जी का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। डॉ मिश्रा ने कहा श्री जीतराम मांझी जी कुशल प्रबंधन में आने वाला विधानसभा 2025 के चुनाव में एनडीए तीन तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी

Most Popular

error: Content is protected !!