बेलागंज।बेलागंज थाना अंतर्गत एनएच 22 पर ओर गाँव के समीप शनिवार–रविवार की रात बाइक सवार मौलाना मोहम्मद अकबर अली व मौलाना मोहम्मद मुजीब के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है।
पीड़ितों ने बताया कि रात में बेलागंज के उज्जे से चाकंद कर्बला मदरसा जा रहे थे। ओर गाँव से आगे बढ़ने पर विनायक विद्यापीठ के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रोक दिया और लूटपाट करने लगे। लूटपाट में दोनों के पास रहे 11 हजार रुपए व दो मोबाइल फोन को जबरदस्ती छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चाकंद की तरफ भाग निकले।
इस मामले में पीड़ित की तरफ से प्राथमिकी बेलागंज थाना में दिया गया है।