Wednesday, December 10, 2025
HomeBiharअपराधियों ने प्रकाश रंजन को मारी गोली क्षेत्र में सनसनी

अपराधियों ने प्रकाश रंजन को मारी गोली क्षेत्र में सनसनी

शेरघाटी थाना क्षेत्र के नवादा में बुधवार की सुबह अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल दिया। घायल युवक की पहचान परशुराम  के पुत्र प्रकाश रंजन के रूप में हुई है।घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
बताया जाता है कि प्रकाश रंजन किसी काम से घर के बाहर निकले थे, तभी घात लगाकर बैठे अज्ञात लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद वह मौके पर गिर पड़े, जिसके बाद परिवार और स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने प्रकाश रंजन की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया है। परिजनों के अनुसार, प्रकाश रंजन को किस कारण निशाना बनाया गया, इसकी अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

पुलिस जांच में जुटी

इस संबंध में शेरघाटी थाना अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस कोदी गई  पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के आधार पर कई बिंदुओं पर काम किया जा रहा है और जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। थाना अध्यक्ष ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
घटना की सुचना पाकर शेरघाटी एएसपी शैलेन्द्र सिंह व सर्किल इंस्पेक्टर नेयाज़ अहमद भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबिन शुरू कर दी है. अपराधीयों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है

एहसान अली की रिपोर्ट

Most Popular

error: Content is protected !!