शेरघाटी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज
शेरघाटी। शहर में सोमवार सुबह प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी। शेरघाटी थाना मोड़ से बस स्टैंड और फिर गोला बाजार तक सड़क के किनारे लगी सैकड़ों फुटपाथी दुकानों को हटाया गया। कई दुकानों को तोड़ा गया और कई दुकानदारों को सामान समेटने का समय भी नहीं मिल पाया।
दुकानदारों का कहना है कि कार्रवाई के बाद उनकी आमदनी पूरी तरह रुक गई है। कुछ लोगों ने बताया कि कारोबार बंद होने से घर चलाना मुश्किल हो गया है और कई परिवारों में चूल्हा तक नहीं जल पा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि सरकार रोजगार बढ़ाने की बात करती है, जबकि इस तरह की कार्रवाई से उनका काम बंद हो रहा है।
अंचल अधिकारी उषा कुमारी ने बताया कि कार्रवाई अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर की जा रही है। नगर परिषद ने सभी फुटपाथी दुकानदारों को 48 घंटे के भीतर दुकानें हटाने का नोटिस दिया था। समय सीमा बीत जाने के बाद भी दुकानें नहीं हटाई गईं, जिसके बाद दलबल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।




