Sunday, September 7, 2025
HomeBiharदारुल उलूम सैयदना अमझर शरीफ से निकला भव्य जुलूस, सलाम व दुआ...

दारुल उलूम सैयदना अमझर शरीफ से निकला भव्य जुलूस, सलाम व दुआ के साथ हुआ समापन

हसपुरा।ईद-ए-मिलादुन्नबी के पावन मौके पर शुक्रवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही अकीदत, रूहानियत और शान-ओ-शौकत के साथ निकाला गया। यह जुलूस दारुल उलूम सैयदना अमझर शरीफ से रवाना होकर मुस्लिमाबाद, हसपुरा बाज़ार होते हुए पुराना थाना रोड के रास्ते से गुजरता हुआ अंत में मजार-ए-सैयदना पाक पर पहुंचा।

मजार-ए-पाक पर सलाम व दुआ के साथ इस जुलूस का समापन हुआ। इस दौरान जगह-जगह पर मजलिस और तक़रीर का आयोजन किया गया, जहां उलमा-ए-किराम ने सीरत-ए-नबी  पर रोशनी डालते हुए अमन, भाईचारा और मोहब्बत का संदेश दिया।

इस जुलूस की सरपरस्ती इमामे मिल्लत सैयद असगर इमाम कादरी ने की, जबकि नेतृत्व मौलाना यूनुस कादरी और मौलाना अख्तर रज़ा कादरी ने किया।

इस मौके पर बसपा नेता मोहम्मद एकलाख खान ने कहा कि ईद-ए-मिलादुन्नबी का दिन पूरी इंसानियत के लिए मोहब्बत, रहमत और हिदायत लेकर आता है। यह दिन हमें इंसाफ, ईमानदारी और इंसानियत की राह पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हमें चाहिए कि हम एक-दूसरे के दुख-दर्द को समझें और समाज में मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम फैलाएं।

मोहम्मद एकलाख खान न केवल जिला पार्षद हसपुरा के प्रतिनिधि हैं बल्कि उन्हें ईमानदार और नेक छवि वाले नेता के तौर पर जाना जाता है। यही वजह है कि उन्हें गोह विधानसभा क्षेत्र से बसपा के भावी उम्मीदवार के रूप में भी देखा जा रहा है।

जुलूस-ए-मोहम्मदी में बड़ी तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत कर हुजूर की आमद-ए-रहमत का जश्न मनाया और इलाक़े में रूहानी माहौल देखने को मिला।

Most Popular

error: Content is protected !!