Wednesday, October 22, 2025
HomeBiharविधानसभा चुनाव को लेकर डीडीसी ने बीडीओ और बीएलओ के साथ बैठक

विधानसभा चुनाव को लेकर डीडीसी ने बीडीओ और बीएलओ के साथ बैठक



बूथ जांच के बाद बीडीओ को दिए कई दिशा निर्देश

बेलागंज।बेलागंज प्रखंड सभागार में आगामी विधानसभा 2025 की तैयारी को लेकर बीडीओ एवं बीएलओ के साथ जिले के डीडीसी नवीन कुमार ने बैठक किया। बैठक में बेलागंज प्रखंड क्षेत्र के 68 बीएलओ शामिल हुए। इस दौरान डीडीसी ने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए 18 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं का नाम ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में जोड़े। साथ हीं मृत मतदाता का नाम हटाए। मतदाता सूची में कोई भी मतदाता का नाम एवं गांव में गलतियां है तो उसको भी सुधारने के लिए फॉर्म अप्लाई कर सुधार करें। डीडीसी ने बीडीओ एवं सभी बीएलओ को इस को जल्द से जल्द निपटा लेने का निर्देश दिया। वहीं बैठक के उपरांत डीडीसी ने बेलागंज प्रखंड के 37 एवं 38 उर्दू प्राथमिक विद्यालय बाजीतपुर सहित कई  मतदान केंद्र का जांच भी किया। जांच के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राघवेंद्र कुमार शर्मा को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। बीडीओ डॉ राघवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले के वरीय अधिकारियों के द्वारा कई निर्देश दिए गए हैं। बीएलओ को बूथ सत्यापन और मतदाता सूची के गड़बड़ियों को सुधारने का निर्देश दिया है।

Most Popular

error: Content is protected !!