Friday, October 24, 2025
HomeBiharवजीरगंज में अज्ञात महिला के शव की हुई शिनाख्त, पति एवं देवर...

वजीरगंज में अज्ञात महिला के शव की हुई शिनाख्त, पति एवं देवर गिरफ्तार

वजीरगंज। बीते 3 जून को वजीरगंज थाना अंतर्गत् मंझौली पहाड़ की तराई में मिले अज्ञात महिला की  शव कीपहचान हो गई है, पुलिस द्वारा उद्भेदन में पता चला है कि उसके पति एवं देवर ने उसकी हत्या कर शव को पहाड़ी की तराई में ठिकाना लगाया था। वजीरगंज डीएसपी सुनिल कुमार पांडेय एवं थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि चौकिदार अभिमन्यु सिंह के बयान पर दर्ज मामले को वरीय पुलिस अधिक्षक ने गंभीरता से लेते हुए एसआईटी टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये। वैज्ञानिक एवं मौखिक साक्ष्य पड़ताल के दरम्यान पता चला कि मृतका नीमचक बथानी थाना अंतर्गत् शेखपुरा निवासी दीपक कुमार की पत्नी थी, जो उसी गांव के एक व्यक्ति के साथ प्रेम करती थी। प्रेम संबंध की बात पता चलने पर उसके पति 35 वर्षीय दीपक कुमार एवं उसके ममेरे देवर अतरी थाना अंतर्गत् दौलतपुर टोला गुलाबी निवासी 19 वर्षीय गौतम कुमार के साथ मिलकर दुपट्टे से उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। इसके प्रेम संबंध मामले में पूर्व में वह अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी और इस संबंध में नीमचक बथानी में मामला दर्ज है। मृतका के पति दीपक एवं देवर गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे जेल भेजा जायगा।

Most Popular

error: Content is protected !!