Sunday, October 26, 2025
HomeBiharभारतीय जनता पार्टी के ढाका विधायक के विडियों वायरल से चित्रांश (कायस्थ)...

भारतीय जनता पार्टी के ढाका विधायक के विडियों वायरल से चित्रांश (कायस्थ) समाज का फुटा गुस्सा

भारतीय जनता पार्टी के ढाका विधायक के विडियों वायरल से चित्रांश (कायस्थ) समाज का फुटा गुस्सा।






बिहार विधानसभा के चुनाव के पहले पूर्वी चम्पारण मे भारतीय जनता पार्टी का मुख्य भोटर यानि बैंक भोटर चित्रांश(कायस्थ) भारतीय जनता पार्टी भोट से जीतते आ रहा है लेकिन अब चित्रांश(कायस्थ) समाज के लोगों को गुस्स आ गया क्यो की मोतिहारी जिले के ढाका विधानसभा के ढाका विधायक पवन जयसवाल का एक वायरल वीडियो से चित्रांश (कायस्थ) समाज के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।गुड्डू श्रीवास्तव के नेतृत्व मे ढाका विधायक पवन जयसवाल का पुतला दहन का आयोजन किया गया मोतिहारी शहर के गांधी चौक मीना बाजार के पास हजारों के संख्या मे चित्रांश (कायस्थ) समाज के लोगों ने हिस्सा लिया और एक स्वर में नारे लगाते हुए कहा कि ढाका विधायक पवन जयसवाल ने हमारे भगवान चित्रगुप्त महाराज के लिए जो शब्दों का प्रयोग किया है वह सहनीय नहीं है।इसके लिए पवन जयसवाल को सर्वजानीक रूप से माफी माँगे नही तो उनके बिहार विधान सभा ढाका कि जनता और चित्रांश(कायस्थ) समाज सही जगह लाकर खडी कर देगी। वही गुड्डू श्रीवास्तव ने बताया कि 25 के विधानसभा चुनाव मे चित्रांश (कायस्थ) समाज ये बता देगी कि अगर हमारे हाथ मे कलम है तो दुसरे हाथ मे वही खाता भी है जिसमें विधायक जी काला चिठा भी है जिसको जनता के नजदीक खोल कर रख सकते हैं विधायक से हटाने भी जिंगर रखता है चित्रांश(कायस्थ) समाज के लोगों ने ढाका विधायक पवन जयसवाल जमकर मुर्दाबाद का नारा लगाए अगर विधायक पवन जयसवाल माफी नही मांगते है तो चित्रांश(कायस्थ) समाज के लोगों ने पूर्वी चम्पारण के बारह विधानसभा मे जमकर भारतीय जनता पार्टी का विरोध करेगा ।

मोतिहारी से जिला ब्यूरो आकाश कुमार  की रिपोर्ट

Most Popular

error: Content is protected !!