वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गेरैया गांव में शनिवार को अचानक एक खबर फैलने लगी कि गांव की महिला राजमंती देवी के खाते में 10 करोड़ रूपये आये हैं, जिसके बाद से कई ग्रामीण उनके घर पर जाकर जानकारी लेते रहे। गेरैया निवासी अखिलेश मांझी की पत्नी राजमंती देवी से जब मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सुबह पैसा निकालने गये थे, जहां खाता का बैलेंस चेक करने पर संचालक ने बताया कि आपके खाते में 10 करोड़ बैलेंस बता रहा है। संचालक ने बताया कि मैंने दो से तीन बार महिला का खाता चेक किया, हर बार उतना हीं बैलेंस दिखा रहा था, जिसके बाद उसे बैंक जाकर पता करने को कहा। वहीं ग्रामीण सह पूर्व मुखिया पप्पु शर्मा ने बताया कि जब मैं उधर से गुजर रहा था तो संचालक ने मुझे भी बुलाकर उसका बैलेंस दिखाया था और वह दस करोड़ से अधिक था, वास्तविकता क्या है यह जांच का विषय है।