Wednesday, September 10, 2025
HomeBiharजिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर द्वारा "Yes to Life, No to Drugs"...

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर द्वारा “Yes to Life, No to Drugs” कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरपुर / गायघाट ।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरपुर द्वारा “Yes to Life, No to Drugs” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी महोदय, वरीय पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर, ए0डी0जे0-01 महोदय, ए0डी0जे0-01/02 (एन0डी0पी0एस0), महोदय एवम् सचिव DLSA सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) मुख्य रूप से समाज के कमजोर वर्गों को मुफ़्त कानूनी सेवाएँ प्रदान करने और विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान के लिए लोक अदालतों का आयोजन करने हेतु एक विधिक सेवा प्राधिकरण है. यह विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के तहत स्थापित किया गया एक वैधानिक निकाय है. नालसा द्वारा विभिन्न योजनाएँ लागू की जाती हैं, जैसे गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना और तस्करी व यौन शोषण के पीड़ितों के लिए विधिक सहायता प्रदान करना. ये आयोजन कानूनी सेवाओं की उपलब्धता को बढ़ाते हैं.

NALSA के प्रमुख कार्य और
आयोजन:

मुफ़्त कानूनी सहायता:
समाज के कमजोर वर्गों को मुफ़्त कानूनी सेवाएँ प्रदान करना, जिसमें अनुसूचित जाति/जनजाति के सदस्य, महिलाएँ, बच्चे, औद्योगिक कामगार और विकलांग व्यक्ति शामिल हैं.

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Most Popular

error: Content is protected !!