Thursday, July 17, 2025
HomeBiharमगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गांधीजी नगर, कुजापी (गयाजी ) से दिव्या कुमारी,...

मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गांधीजी नगर, कुजापी (गयाजी ) से दिव्या कुमारी, स्वेता कुमारी, शिवम ,विवेक एवं अविनाश को 10वीं में उष्कृट प्रर्दशन कर विद्यालय एवं अभिभावकों का नाम रौशन किया

पटना। पटना रविंद्र भवन के सभागार  में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन  वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा 10वीं एवं  12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं   के लिए 13वें
प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह बिहार सरकार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव (आईजी),राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शमायल अहमद,भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ ० शकिल अहमद खान,  बिहार राज्य कांग्रेस प्रभारी श्री कृष्णा जी, आईएएस दिवेश कु०  ने दीपप्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया l इस सम्मान समारोह में मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गांधीजी नगर, कुजापी (गयाजी ) से दिव्या कुमारी, स्वेता कुमारी, शिवम ,विवेक एवं अविनाश को 10वीं में उष्कृट प्रर्दशन कर विद्यालय एवं अभिभावकों का नाम रौशन किया l प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभागियों को  मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। आज  पूरा विद्यालय परिवार गौरवांवित महसूस कर रहा है। कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य श्री प्रवीण रंजन गाँधी एवं सहायक शिक्षक श्री अभिजित कु० शामिल हुए इस मौके पर पूरे राज्य से लगभग 4000 बच्चों को सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular