Sunday, October 26, 2025
HomeBiharदेश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक...

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने दी बधाई

गयाजी।देश के ओजस्वी, यशस्वी और वैश्विक नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी को नामीबिया सरकार द्वारा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री मोदी जी का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है।डॉ मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस तरह से भारत की संस्कृति, विचारधारा, विकास नीति और लोकतांत्रिक मूल्यों को वैश्विक मंचों पर मजबूती से प्रस्तुत किया है, उसी का परिणाम है कि आज दुनिया भर के देश उनका सम्मान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी की नेतृत्व क्षमता, उनके कार्यों की पारदर्शिता, वैश्विक कूटनीति और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है।डॉ मिश्रा ने नामीबिया के राष्ट्रपति और वहां की जनता को भी धन्यवाद और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सम्मान भारत और नामीबिया के बीच गहरे संबंधों को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी को यह सम्मान मिलना पूरे देशवासियों के लिए गर्व का विषय है और यह हर भारतीय के आत्मसम्मान को ऊंचा करता है।डॉ मिश्रा ने अंत में यह आशा व्यक्त की कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ता रहेगा।

Most Popular

error: Content is protected !!