चाकंद उच्च विद्यालय के मैदान में ओवैसी का चुनावी सभा।
बेलागंज।बेलागंज के चाकंद हाई स्कूल के मैदान में मंगलवार को एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने नीतीश, लालू और मोदी पर हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि 15 साल लालू के परिवार को, 15 साल नीतीश को दिया, आपने अपनी जवानी को इन जालिमों के पीछे बर्बाद कर दिया।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कम से कम इस विधानसभा चुनाव में अपने बच्चों को देखें। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने वोट के जरिए अपनी पार्टी एआईएमआईएम को कामयाब कीजिए। अगर बराबरी-समानता चाहते हैं तो अपने वोट से अपने नेता को विधायक बनाकर विधानसभा में भेजना पड़ेगा। हम लोग सिर्फ वोट डालने वाले बनकर रह गए हैं। पिछले 60 साल से हम लोग सिर्फ वोट डालकर घर में जाकर सो जा रहे है। ओवैसी ने कहा कि पटना में बैठने वाला नेता जालिम नेता है। हमारे बच्चों को तालिम के मौके नहीं दिए। यहां के नौजवानों का पलायन होता है। कोई नीति नहीं बनाई जाती है। अपनी ताकत को बढ़ाना है तो एआईएमआईएम को वोट दें।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी पर भी ओवैसी ने निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार के राज में भ्रष्टाचार आम हो चुका है। आवास योजना, पेंशन के लिए पैसे मांगे जाते हैं। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार ने भ्रष्टाचार को आम कर दिया है।